उदयपुर. कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने पर सियासत लगातार जारी है. इस बीच युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने इस पूरे मामले पर बयान दिया. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की के परिवार की तस्वीरें सार्वजनिक कर दंडनीय अपराध किया है. ऐसे में ट्विटर ने अपनी पॉलिसी के तहत उनके अकाउंट को ब्लॉक किया है. इसके बावजूद उस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति की जा रही है.
दरअसल भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित आजादी की अमृत महोत्सव के तहत भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या दो दिवसीय प्रवास पर मेवाड़ पहुंचे हैं. शनिवार को वे चित्तौड़गढ़ के प्रवास पर रहे. देर शाम वे उदयपुर नगर निगम के टाउन हॉल प्रांगण में भारत माता आरती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि भारत अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. सूर्या ने कहा कि मुझे गर्व है कि मुझे मेवाड़ में आने का सौभाग्य मिला. यह त्याग, तपस्या और बलिदान की धरती है.