राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर से मां वैष्णो के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत, राज्य सरकार कराएगी निःशुल्क यात्रा

राणा प्रताप रेलवे स्टेशन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास ने फीता काट और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रदेश भर के 965 यात्रियों का चयन हुआ है, जिसमें से करीब 962 यात्री इस स्पेशल ट्रेन से मां वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे.

special train to vaishno devi, special train from udaipur

By

Published : Oct 12, 2019, 4:37 PM IST

उदयपुर. वैष्णो देवी, कटरा के लिए देवस्थान विभाग की तीर्थ यात्रा योजना के तहत स्पेशल ट्रेन रवाना की गई. इस ट्रेन को पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेसी नेत्री गिरिजा व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उदयपुर से मां वैष्णो के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत

इस ट्रेन में लगभग 950 से अधिक तीर्थयात्री यात्रा करेंगे. सरकार द्वारा 29 यात्रियों की मदद के लिए अनुरक्षकों को भी भेजा जा रहा है. देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के तहत उदयपुर से वैष्णो देवी के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रवाना हुई.

यह भी पढ़ें- दीपावली पर रेलवे यात्रियों को तोहफा, 9 हॉलिडे स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन... 37 ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की भी होगी बढ़ोतरी

राणा प्रताप रेलवे स्टेशन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास ने फीता काट और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रदेश भर के 965 यात्रियों का चयन हुआ है, जिसमें से करीब 962 यात्री इस स्पेशल ट्रेन से मां वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे.

यात्रियों की सुविधा के लिए अनु रक्षक भी भेजे गए हैं ताकि वरिष्ठ जनों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो. इस ट्रेन में उदयपुर से 161, चंदेरिया से 375, अजमेर से 138 और जयपुर से 291 यात्री वैष्णो देवी जाएंगे.

आपको बता दें कि गिरिजा व्यास वर्तमान में उदयपुर से चुनाव हार गई थीं लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में आज तीर्थ यात्रियों की ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सरकार द्वारा गिरजा व्यास को बुलाया गया जबकि पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी उदयपुर में ही मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details