उदयपुर.अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर चल रहा इंतजार 5 अगस्त को खत्म होने जा रहा है. अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला मंगलवार को रखी जाएगी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल समेत चुनिंदा लोग ही मौजूद रह पाएंगे. इस दौरान राजस्थान के उदयपुर के मूल निवासी सलिल सिंघल वहां 'जजमान' की भूमिका निभाएंगे.
बता दें कि सलिल सिंघल विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे अशोक सिंघल के बड़े भाई के बेटे हैं. वे मूल रूप से उदयपुर के रहने वाले हैं. ऐसे में राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से उन्हें 'जजमान' की भूमिका निभाने का मौका दिया गया है. सलिल अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं और वहां हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हो रहे हैं.
पढ़ें-भूमिपूजन को लेकर 'महावीर' ने जताई खुशी, रेतीले धोरों में बनाई श्रीराम की आकृति