बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों (Two people die in road accident) की मौत हो गई. जबकि 24 लोग घायल हो गए. घायलों में पांच गंभीर घायल बच्चों समेत सात लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
जिले के शिव थाना इलाके के आगोरिया-निम्बला गांव के बीच सुबह पिकअप व स्कॉर्पियो के बीच हादसा हो गया. हादसे के बाद घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीएल बसुरिया ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद ही अस्पताल की पूरी टीम को अलर्ट कर दिया था. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 5 बच्चों को हेड इंजरी हुई है, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- Murder Case in Udaipur: उदयपुर में शख्स ने पत्नी और 2 बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी
शिव थानाधिकारी हंसाराम ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं. साथ ही 5 बच्चों सहित 7 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है.
दरगाह जियारत के लिए रामगढ़ जा रहे थेः बताया जा रहा है कि जालोर के तेजा की बेरी निवासी सिंधी जो कि रामगढ़, जैसलमेर दरगाह जियारत के लिए पिकअप में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इस दुखद हादसे में 5 बच्चों सहित 7 को गंभीर चोट आई है, जिन्हें रेफर किया गया. पुलिस ने हादसे में मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इस भीषण सड़क हादसे में सबसे ज्यादा बच्चों को चोटे आई है. इस हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार 13 बच्चों को चोटे आई है. जिसमे 5 गंभीर घायल बच्चों को जोधपुर रेफर किया गया है. इन बच्चों के हेड इंजरी हुई है.