उदयपुर.संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराणा भूपाल चिकित्सालय में गुरुवार को रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद से ही रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. बता दें कि इस पूरी हड़ताल के चलते मरीजों को जहां परेशान होना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल प्रशासन द्वारा लगातार डॉक्टर्स से वार्ता का दौर जारी है और जल्द से जल्द उनकी हड़ताल खत्म कराने की कोशिश की जा रही है.
उदयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी बता दें कि गुरुवार शाम से ही रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. ऐसे में जहां मरीज परेशान हो रहे हैं तो वहीं रेजिडेंट डॉक्टर अब जिन लोगों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की, उनके खिलाफ अस्पताल प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने की मांग और अस्पताल में डॉक्टर की सुरक्षा के लिए व्यापक स्टाफ लगाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं.
वहीं अस्पताल प्रशासन द्वारा डॉक्टर से लगातार वार्ता की जा रही है और डॉक्टर की सभी मांगों को अमलीजामा पहनाने की बात भी कही जा रही है. बावजूद इसके डॉक्टर्स अब लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े हैं.
पढ़ें- कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने लिया स्वप्रेरित प्रसंज्ञान
उदयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर्स इससे पूर्व भी अपनी सुरक्षा को लेकर आंदोलन कर चुके हैं. बावजूद इसके उनकी मांग को अब तक पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में अब डॉक्टर अपनी जान को जोखिम में डाल काम नहीं करेंगे. वहीं अस्पताल प्रशासन अब डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए एक अतिरिक्त कमेटी बनाने की बात कह रहा है.