राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुषमा स्वराज के निधन से देशभर में शोक की लहर, उदयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक निरस्त

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद राजस्थान के उदयपुर में होने जा रही प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति बैठक को निरस्त कर दिया गया है. बता दें की बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होने वाले थे लेकिन अब यह बैठक नहीं होगी.

sushma swaraj death, rajasthan bjp, sushma swaraj news, sushma swaraj died,

By

Published : Aug 7, 2019, 1:32 AM IST

Updated : Aug 7, 2019, 7:09 AM IST

उदयपुर. भाजपा कि कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज देर रात ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया. जिसके बाद पूरे देश में जहां शोक की लहर है हर आम से खास आदमी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दे रहा है तो वही इसके बाद उदयपुर में होने जा रही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी निरस्त कर दी गई है.

उदयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक निरस्त

बता दें कि 7 अगस्त को राजस्थान के उदयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही थी जिसकी अध्यक्षता भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक शिवराज सिंह चौहान करने वाले थे लेकिन सुषमा स्वराज की मृत्यु के बाद अब इस बैठक को निरस्त कर दिया गया है.

पढ़े- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक शिवराज सिंह चौहान उदयपुर में कल करीब चार कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. जिनमें सदस्यता महाअभियान के साथ युवा मोर्चा सम्मेलन और प्रबुद्ध जन सम्मेलन और भाजपा के सांसद और विधायकों के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम शामिल था लेकिन अब इन सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है.आपको बता दें कि प्रदेश भाजपा द्वारा भी कल सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी जाएगी और इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को निरस्त किया गया है.

Last Updated : Aug 7, 2019, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details