उदयपुर. प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल के पूर्ण होने पर सरकार की ओर से किए गए कार्यों को बताने के लिए सभी प्रभारी मंत्री अपने जिलों के दौरे पर हैं. रविवार को जिला मुख्यालय पर परिवहन एवं सैनिक कल्याण और जिला प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास दौरे पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस अवसर पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़े:MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह की एस्कॉर्ट कार ने मारी बाइकसवार को टक्कर, महिला की मौत... 2 घायल
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साथ समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक के दौरान 2 वर्षों में विभिन्न विभागों की ओर से करवाए गए और संचालित विकास कार्यों, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के साथ अब तक प्रगति पर विभाग वार समीक्षा की जाएगी.
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान मंत्री के राज्य सरकार के 2 वर्षीय उपलब्धियों पर जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने प्रकाशित करवाई गई 36 पन्नों की बहुरंगी जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत मंत्री प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे. राज्य सरकार के 2 वर्षीय कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा शनिवार को जिला परिषद सभागार पहुंचे. यहां पर की जा रही तैयारियों को देखा और पुस्तक विमोचन और प्रेस वार्ता आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सैनिटाइज बैठक की उचित व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.