राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता, डॉक्टर संजीव रेड्डी ने कहा- पूंजीपतियों की पक्षधर है मोदी सरकार - इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष

उदयपुर में रविवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर डॉक्टर संजीव रेड्डी मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले बोला. प्रेस वार्ता में राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राजश्री माली यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नारायण गुर्जर भी उपस्थित थे.

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस, udaipur news
उदयपुर में इंटक ने की प्रेस वार्ता

By

Published : Mar 14, 2021, 9:01 PM IST

उदयपुर.राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की ओर से रविवार को जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर डॉक्टर संजीव रेड्डी मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले बोला. उन्होंने मोदी सरकार को पूंजीपतियों का पक्षधर को बताया.

उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान मोदी सरकार ने उत्पादन करने वाले देश के दोनों कमाऊ हाथ यानी मजदूर और किसान का फायदा पूंजीपतियों को पहुंचाने के लिए कानूनों में परिवर्तन कर मजदूर और किसान को गुलाम बनाने की साजिश रची है.

उदयपुर में इंटक ने की प्रेस वार्ता

पढ़ें:नागौर के जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की बैठक

डॉ. रेड्डी ने कहा कि पहले श्रम कानूनों में परिवर्तन कर मजदूर को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए हड़ताल जैसे हथियार को चुना गया. किसानों की जमीन को कॉरपोरेटर एवं पूंजी पतियों को लीज पर देने और न्यूनतम मूल्य खरीद एवं मंडियों को समाप्त कर जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ाने वाले नियम के खिलाफ 100 से अधिक दिनों से अन्नदाता संघर्ष कर रहा है. उनकी अनसुनी कर तथाकथित राष्ट्रवादी सरकार किसान और मजदूर विरोधी कानून लाने में व्यस्त है.

पढ़ें:पाली में शिक्षा नीतियों को लेकर शिक्षकों ने किया मंथन

डॉ. रेड्डी ने कहा कि उन्हें ये समझना होगा कि पूंजीपतियों की पूंजी से देश की जीडीपी नहीं बढ़ती. मजदूर और किसान का परिश्रम एवं पसीना साथ होने पर ही देश की समृद्धि है और उन्हीं से हमारे खजाने के धन संपदा वृद्धि होगी. प्रेस वार्ता में राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राजश्री माली यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नारायण गुर्जर भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details