राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रमोद शर्मा हत्याकांड के आरोपी 9 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर, कार्रवाई से असंतुष्ट लोग उतरे सड़क पर

प्रमोद शर्मा हत्याकांड मामले में 9 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोग सड़क पर उतर आए. विप्र फाउंडेशन और सर्व समाज के लोगों ने उदयपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और सर्व समाज के लोगों में हल्की झड़प भी हुई.

clash between police and people

By

Published : Jul 31, 2019, 8:27 PM IST

उदयपुर. डूंगरपुर में हुए प्रमोद शर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट लोग बुधवार को उदयपुर में सड़क पर उतरे आए. विप्र फाउंडेशन के साथ ही सर्व समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आईजी और एसपी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस कार्रवाई के प्रति रोष जताया. लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की. इससे पहले कलेक्ट्रेट में प्रवेश के दौरान कुछ लोगों को पुलिस ने रोक दिया. जिसके कारण पुलिस और ब्राह्मण समाज के लोग आपस में उलझ गए और उनके बीच झड़प हो गई.

प्रमोद शर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट लोग उतरे सड़क पर

यह भी पढ़ें-निकाय चुनाव में होगा मल्टी पोस्ट सिंगल वोट EVM का उपयोग, मशीन की कमी को देखते हुए निकाला हल

पुलिस द्वारा रोके जाने पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों और समाज के वरिष्ठ लोगों ने समझाइश कर मामला शांत कराया. बता दें कि 23 जुलाई को डूंगरपुर में हुए प्रमोद शर्मा हत्याकांड को 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details