उदयपुर.शहर के हिरण मगरी सेक्टर 4 में गत दिनों एटीएम से लाखों रुपए की नगदी पार होने के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है. करीब 24 लाख रुपए की चोरी को पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी ने ही अंजाम दिया था. पुलिस द्वारा लगभग 1050100 बरामद किए जा चुके हैं. बरामद करते हुए कर्मचारी को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस चोरी की शेष रकम बरामद करने के प्रयास में जुटी है.
इस मामले में बैंक के प्रबंधक विवेक 1 दिसंबर को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी. थानाधिकारी हनुमंत सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे तो एटीएम को देखकर वह भी सकते में आ गए, क्योंकि एटीएम के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं पाई गई. बैंक प्रबंधक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एटीएम की चाबी हेड कैशियर केशव लाल के पास रहती थी, लेकिन 27 नवंबर को मरम्मत के चलते सहायक प्रबंधक जितेंद्र कुमार को चाबी दे दी गई.
पढ़ें-10 साल पहले MP की जेल से फरार 10 हजार के इनामी बदमाश को झालावाड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
एटीएम के पासवर्ड कर्मचारी जितेंद्र कुमार हरसुल कावड़िया और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित कश्यप के पास भी हैं. पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह के निर्देशन में मामले की बारीकी से जांच करवाई तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित कश्यप की भूमिका संदिग्ध पाई गई. पुलिस ने कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि अप्रैल 2016 में बैंक में नियुक्ति के साथ ही नवंबर 2018 में उसने एटीएम से 50000 पार कर लिए और बाद में भी वह इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देता रहा. उसने बैंक में राशि डालने के दौरान इस प्रकार की गड़बड़ियां कर 14 लाख 50000 चोरी कर लिए थे.
इसके बाद उसने अपने ही पड़ोसी धानमंडी निवासी मोहम्मद यूसुफ उर्फ भोला को साजिश में शामिल करते हुए 30 नवंबर को 10 लाख 50000 एटीएम से निकाल लिए. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पैसे बरामद कर लिए और शेष राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.