उदयपुर.देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब उदयपुर जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आने लगा है. जिसके चलते अब केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा. महाराष्ट्र और केरल में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 की रफ्तार में बढ़ोतरी होने से महाराष्ट्र और केरल से आने वाले लोगों को राजस्थान के आगमन पर यात्रा प्रारंभ करने के 72 घंटे पहले करवाई गई आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.
उदयपुर: केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को RTPCR नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना हुआ अनिवार्य - उदयपुर जिला प्रशासन सतर्क
देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उदयपुर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. बता दें कि अब केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा.
इसके साथ ही संबंधित एयरलाइंस कंपनियों और राज्य सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के संबंध में अवगत कराने को लेकर भी बात कही गई है. वहीं पर्यटन उपनिदेशक और प्रभारी अधिकारी एयरपोर्ट को भी पत्र लिखा गया है. बता दें कि जिला कलेक्टर की ओर से उदयपुर की नगरी सीमा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत संक्रमण से बचाव हेतु जिला मजिस्ट्रेट चेतन देवड़ा ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय सीमा में 21 मार्च शाम 6 बजे तक 5 से अधिक व्यक्तियों के समूह में इकट्ठा होने पर निषेघाक्षा लगाई गई है.
यह भी पढ़ें:नड्डा के जयपुर दौरे के 3 दिन पहले पूनिया ने की मुलाकात, इन मामलों में चर्चा की संभावना
वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए बिना मास्क के पहने हुए शहर में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.