उदयपुर. शहर के निजी विद्यालय फीस वृद्धि को लेकर हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. बुधवार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक सभी अभिभावक स्कूल में ही जमे रहे. जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने भूपालपुरा थाने में फोन करके अभिभावकों द्वारा उन्हें बंधक बनाने की शिकायत की. जिसपर थाने से पुलिसकर्मी स्कूल पहुंचे और सभी अभिभावकों को बाहर निकाला. वहीं इसके बाद अभिभावक रात को कलेक्टर निवास पर पहुंचे.
अभिभावकों ने ज्ञापन में बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल प्रशासन को आदेश जारी किया गया है, जिसमें 301 लागू करने की बात कही गई है. इसको यदि स्कूल प्रशासन इसे मान लेता है. साथ ही लिखित में यह दे देता है कि जिस तरह से 300 बच्चों के साथ बदसलूकी की गई और उन्हें स्कूल के एक बेसमेंट में रखा गया ऐसी हरकत भविष्य में दोबारा स्कूल प्रबंधन द्वारा नहीं की जाएगी. इस परिस्थिति में सभी अभिभावक समझौता करने को तैयार हैं.