उदयपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर के 9 थाना इलाकों में जहां कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, तो वहीं उदयपुर के नगर निगम क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार लॉकडाउन में जो भी रियायत दी जा रही है. वह उदयपुर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों और कंटेंटमेंट जोन में लागू नहीं होगी. यह कहना है उदयपुर की कलेक्टर आनंदी का. वहीं उन्होंने ने बताया कि उदयपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.
नगर निगम क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन किया घोषित पढ़ेंः उदयपुर कलेक्टर और SP ने शहरवासियों से सावधानी बरतने की अपील की, कहा- नियंत्रण में है कोरोना
ऐसे में एहतियातन शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही शहर के नगर निगम क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है. ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही जिला प्रशासन यहां नहीं बरतेगा और सख्ती के साथ यहां कर्फ्यू और लॉकडाउन लागू रहेगा.
बता दें कि उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 362 तक पहुंच गई है. ऐसे में उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा जहां शहर के कांजी का हटा इलाके को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है, तो वहीं अन्य इलाकों में रैंडम सैंपलिंग भी शुरू करवा दी गई है.