उदयपुर.प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर आरोप लगाए. साथ ही पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में हुए टकराव को लेकर भी बात कही. देश भर में आज वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया और सरकार को ज्ञापन के माध्यम से वैक्सीनेशन फ्री करने की मांग की गई.
डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस पढ़ें- कैसे आया पानी की डिग्गी में दवाइयों का पैकेट, Social Media पर Viral हो रहा Video
खाचरियावास ने कहा कि अब तक भारत के इतिहास को देखें तो प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर मोदी तक इससे पहले जितनी भी वैक्सीन लगाई गई राष्ट्रीय स्तर पर फ्री लगाई गई. इससे पहले कभी भी देश में अलग-अलग रेट पर वैक्सीन नहीं आई. सरकार अपनी हठधर्मिता तोड़ नहीं रही है.
बीजेपी की सरकार से पहले विपक्ष अगर कोई सवाल करता था तो उनकी आवाज और उनके सुझाव को सुनकर उनका जवाब दिया जाता था. लेकिन अब के समय में जब भी पक्ष कोई बात कहता है तो नाराज हो जाते हैं. खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर 100 करोड़ रुपए जमा करा दिए.
वहीं, कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के बीच हुए टकराव को खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है. मीटिंग में हर मंत्री अपनी बात कहता है. अगर कोई बातचीत हो भी गई तो जनता के हित की बात है. जब मंत्री में कहासुनी होती है तो कुछ अच्छे परिणाम निकल कर आते हैं. कहीं गर्मा -गर्मी होती है और उसी के बाद सरकार की गर्मी बढ़ती है. गर्मा -गर्मी से ही अच्छा शासन निकल कर आता है.
खाचरियावास ने इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि वे तीसरी बार मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री के एक आदेश पर सारे मंत्री अपने-अपने प्रभारी जिले पर चले गए. यह जोश कांग्रेस की परंपरा है. अगर कहीं गर्मा-गर्मी हो जाती है फिर गले मिल जाते हैं. बीजेपी वाले जैसा परिवार नहीं है या अलग अलग रसोई चलानी पड़े हमारी रसोई एक है, चाहे हम कितना भी लड़ ले.