राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पति पर हत्य़ा का आरोप

उदयपुर में एक विविहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक घरेलू हिंसा से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है. पीहर पक्ष मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगा रहा है. फिलहाल, मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन भी दिया है.

उदयपुर की खबर, married woman commits suicide
फलासिया पुलिस थाना

By

Published : Apr 7, 2020, 10:58 PM IST

उदयपुर.जिले के झाड़ोल उपखण्ड के फलासिया थाना क्षेत्र के तुम्दर गांव में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली. मामले में थानाधिकारी उम्मेदीलाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के तुम्दर निवासी सुंदरलाल गमार की पत्नी रेखा ने सोमवार को घर पर ही फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया.

मृतका के पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप-

मामले को लेकर मृतका के पिता ओगणा थाना क्षेत्र के कालियाघाटी मंगलाराम भगोरा ने थाने में रिपोर्ट करवाई. जिसमें बताया कि मृतका का पति आए दिन मारपीट करता था.

बात दें कि मृतका का पति ट्रक ड्राइवर है और आमतौर पर बाहर ही रहता था. लेकिन, लॉकडाउन के चलते पिछले 24 मार्च से घर पर ही है. जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह दोनों में मारपीट हुई. जिससे परेशान होकर मृतका उसके चाचा गुलाराम के घर चली गई और आपबीती सुनाई.

पढ़ें:सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर किया प्रोत्साहित, लेकिन भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

दोपहर एक बजे के करीब उसका पति चाचा के घर आया और उसे जबरन अपने घर ले गया. इसके महज दो घण्टे बाद ही मृतका के पड़ोसी ने उसके पिता को फोन कर मृतका के आत्महत्या करने की सूचना दी. जिसपर पिता मौके पर पहुंचे और पति से लाश फांसी ने नहीं उतारने के लिए कहा. बावजूद इसके दामाद ने लाश को फंदे से उतार दिया. पीड़ित पिता ने पुलिस से मामले को लेकर निष्पक्ष जांच करने को कहा है.

ससुराल-पीहर पक्ष के बीच दिन भर चली समजोता वार्ता, एसडीएम-डीएसपी की सख्ती के बाद दोपहर बाद हो पाया पोस्टमार्टम--

मामले में पीहर और ससुराल पक्ष में मंगलवार दिनभर समझौता वार्ता चली. पीहर पक्ष पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मौताणे की मांग करने लगे. झाड़ोल एसडीएम अक्षय गोदारा व डीएसपी गिरधरसिंह ने मौके पर पहुंचकर सख्ती दिखाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया.साथ ही मृतका के पिता को मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया. तब जाकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details