उदयपुर. जिले के कोटड़ा थाना के मामेर गांव में विवाहिता ने साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पति की रिपोर्ट के आधार पर मामेर चौकी प्रभारी एएसआई कालूलाल चव्हाण ने बताया कि मामेर निवासी मजी पत्नी मीठालाल खैर उम्र 40 साल अपने बच्चों के साथ सामान की खरीदारी करने पति के साथ मामेर की तरफ दुकान पर गई थी.
उदयपुरः पेड़ से फन्दा लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या - महिला ने की आत्महत्या
उदयपुर में एक विवाहिता ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की मौजूदगी में शव को कोटड़ा सीएचसी मुर्दाघर पहुंचाया गया.
विवाहिता ने की आत्महत्या
मीठालाल खैर पत्नी मजी को रावले के पास सड़क के किनारे बिठाकर बच्चे को लेकर वापस दुकान पर चला गया. कुछ समय बाद मिठालाल ने वापस आकर देखा तो मजी खुद की साड़ी का फंदा लगाकर बबूल के पेड़ पर लटकी हुई मिली.
मिठालाल ने साड़ी का फंदा काटकर नीचे उतारा, उस दौरान मजी की हल्की सांस चल रही थी, लेकिन इलाज के लिए जाते समय मजी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतका के पीहर पक्ष निचली सुबरी को सूचना दी गई. पुलिस की मौजूदगी में शव को कोटड़ा सीएचसी मुर्दाघर पहुंचाया गया.