राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाइक सवार युवक के गले में फंसा मांझा, नस कटने से मौके पर ही मौत

उदयपुर में गुरुवार को बाइकसवार युवक के गले में मांझा फंस गया. तेज मांझे से युवक के गर्दन की नस कट गई जिससे उसकी मौैके पर ही मौत हो गई.

Manjah stuck in the neck, मांझे ने काटी गले की नस
हादसे में बाइकसवार की मौत

By

Published : Jan 14, 2021, 9:52 PM IST

उदयपुर. जिले में गुरुवार को मकर संक्रांति पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें मांझे की डोर युवक के गले में फंस जाने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार खेरवाड़ा क्षेत्र में युवक बाइक पर जा रहा था. पतंग का मांझा उसके गले में फंस गया. इससे उसके गले की नस कट गई जिससे काफी खून निकलने लगा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी खेरवाड़ा में रखवाया है.

जयपुर पुलिस की पहल, दोपहिया वाहन चालकों को मांझे से बचाने के लिए लगवाए सेफ्टी शील्ड

जयपुर. राजधानी की आदर्श नगर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर दोपहिया वाहन चालकों के वाहनों पर मांझे से बचाने के लिए सेफ्टी शील्ड लगवाए हैं. आदर्श नगर थाना अधिकारी बृजभूषण अग्रवाल के निर्देशन में अभियान चलाकर मांझे से बाइक सवार लोगों का जीवन बचाने के लिए पुलिस ने 300 से भी ज्यादा सेफ्टी शिल्ड लगवाए हैं. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से प्रतिबंधित मांझे का प्रयोग न करने की भी अपील की जा रही है.

जिला स्वच्छ भारत मिशन-प्रबंधन समिति की बैठक 15 को
जिला स्वच्छ भारत मिशन-प्रबंधन समिति की बैठक 15 जनवरी की दोपहर 2.30 बजे जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित होगी. जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू ने बताया कि बैठक में पंचायत समितियों से प्राप्त विभिन्न ग्राम पंचायतों की ठोस व तरल कचरा प्रबंधन कार्यों की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) का अनुमोदन किया जाएगा एवं अन्य बिन्दओं पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details