उदयपुर.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शनिवार को उदयपुर पहुंचे. एक निजी होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए ओम बिरला ने कहा कि 29 जनवरी से बजट सत्र शुरू होगा जो 15 फरवरी तक चलेगा. बजट सत्र का दूसरा चरण जिसमें बजट पर चर्चा होती है 8 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान उन्होंने लोकतांत्रिक संस्थाओं को ज्यादा मजबूत और जवाबदेह बनाने की बात पर जोर दिया.
पढ़ें:राजस्थान में है बेरोजगारी बेशुमार, उपचुनाव में जिताऊ घोड़े पर लगाएंगे दांव: सतीश पूनिया
ओम बिरला ने कहा कि हमारी कोशिश है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के साथ-साथ जनता के लिए जवाबदेह बनाएं. उन्होंने लोकतांत्रिक संस्थाओं को मंदिर के समान बताया और कहा कि यहां जनता के चुने हुए नुमाइंदे आते हैं और जनता की समस्याएं उठाते हैं. बिरला ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी की लोकतंत्र में ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो, बातचीत हो, क्योंकि इसे से ही समाधान निकलते हैं.
उन्होंने कोरोना में देशभर के लोगों ने जिस तरह काम किया उसकी सराहना की. उन्होंने कहा कि लोगों को अभी भी कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है ये अभी खत्म नहीं हुआ है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी जयंती को इस बार पराक्रम जयंती के रूप में मनाया जा रहा है. नेताजी का भारत की आजादी के आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान था. उन्होंने आजादी के आंदोलन की नई दिशा दी और देश के नौजवानों को आंदोलित करने का काम किया था. किसान आंदोलन को लेकर बिरला ने कहा कि सरकार और किसान संगठन वार्ता कर रहे हैं. जल्द ही सकारात्मक समाधान निकलना चाहिए.