राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई : महापौर

उदयपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बेहतर रैंकिंग मिले, इसके लिए नगर निगम तो प्रयासरत है ही लेकिन उदयपुर के बाशिंदों को भी इसके लिए खुद में बदलाव लाने की जरूरत है. ऐसे में जो भी व्यक्ति शहर को बदरंग और गंदा करेगा नगर निगम पहले उन्हें समझाएगा, अगर वह फिर भी नहीं माने तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

By

Published : Dec 12, 2019, 11:02 AM IST

उदयपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बेहतर रैंकिंग, Udaipur ranked better in cleanliness survey 2020
गंदगी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

उदयपुर.लेक सिटी में गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ अब नगर निगम कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर चुका है. उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह टाक की मानें तो शहर में सफाई की जिम्मेदारी सिर्फ नगर निगम की नहीं, बल्कि आम जनता की भी है.

गंदगी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई...

महापौर गोविंद सिंह टाक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि नगर निगम अपने स्तर पर शहर को स्वच्छ बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. मैकेनाइज स्वीपिंग के साथ ही नाइट स्वीपिंग भी की जा रही है, लेकिन फिर भी शहर में कई जगह पर अब भी आम जनता द्वारा गंदगी की जा रही है. जो सरासर गलत है. महापौर ने कहा कि जनता को अब खुद में बदलाव लाने की जरूरत है और अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अब जो भी व्यक्ति निगम की मदद नहीं करेगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ेंः खबर का असरः किसान उगा रहे थे गंदे पानी से सब्जियां और फल, पालिका ने जब्त किए मोटर और पाइप

बता दें कि पिछले साल भी स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर की रैंकिंग काफी पिछड़ गई थी. जिसके बाद से ही उदयपुर के अधिकारी और कर्मचारी लंबे समय से शहर की रैंकिंग सुधारने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. ऐसे में देखना होगा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उदयपुर को कौनसा स्थान प्राप्त होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details