राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विवादित बयान, पत्रकारों को लेकर कहे अपशब्द - Udaipur News

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को विवादित बयान देकर एक बार फिर चर्चा में हैं. कटारिया ने कहा कि कटारिया ने कहा कि मुझे किसी से डर नहीं लगता और मेरे बारे में कोई कुछ भी कहे मैं नहीं डरता. साथ ही उन्होंने मीडिया को लेकर एक अपशब्द का भी प्रयोग किया.

Udaipur News,  Conflicting statement of Gulabchand Kataria
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

By

Published : Sep 11, 2020, 9:18 PM IST

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया को लेकर एक विवादित बयान दिया है. कटारिया ने कहा कि मुझे किसी से डर नहीं लगता और मेरे बारे में कोई कुछ भी कहे मैं नहीं डरता. साथ ही कटारिया ने मीडिया को लेकर एक अपशब्द का भी प्रयोग किया.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विवादित बयान

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. शुक्रवार को उदयपुर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया. इस पूरे मामले पर जब गुलाबचंद कटारिया से सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया पर ही भड़कते हुए कहा कि मीडिया को जो भी दिखाना है और जो भी लिखना है मीडिया लिख सकता है. मैं किसी से नहीं डरता.

पढ़ें-उदयपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने साधारण सभा का किया बहिष्कार

वहीं, इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने एक पत्रकार का जिक्र करते हुए उसे अपशब्द कह डाली. बता दें कि गुलाबचंद कटारिया अपने विवादित बयानों की वजह से पहले भी कई बार चर्चा में रह चुके हैं. लेकिन इस बार गुलाबचंद कटारिया ने सीधे तौर पर अपशब्द का प्रयोग किया है.

बता दें कि नगर निगम के साधारण सभा की बैठक में बीजेपी बोर्ड की ओर से शुक्रवार को मीडिया को दूर रखा गया था. जिसके बाद कांग्रेसी पार्षदों ने जहां साधारण सभा की बैठक का बहिष्कार कर दिया तो वहीं गुलाबचंद कटारिया ने सीधे तौर पर मीडिया पर ही हमला बोल डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details