राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : IG की अनूठी पहल...सज्जनगढ़ के जंगलों में कुछ इस तरह कर रहीं लेंटाना का सफाया - उदयपुर में लेंटाना का सफाया

उदयपुर की अरावली पर्वत श्रृंखला में फैले सज्जनगढ़ वन क्षेत्र में इन दिनों पुलिस के जवान अपराधियों के साथ खरपतवार को जड़ से हटाने की मुहिम छेड़े हुए हैं. इस मुहिम की शुरुआत उदयपुर की आईजी बिनीता ठाकुर ने की. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भी शामिल होने लगे हैं और पर्यावरण को बचाने के लिए लेंटाना को जड़ से उखाड़ रहे हैं. पेश है एक रिपोर्ट...

udaipur IG Binita Thakur,  lemtana in udaipur,  udaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news, आईजी बिनीता ठाकुर,  उदयपुर सज्जनगढ़ वन,  उदयपुर की खबर
लेंटाना का हो रहा सफाया

By

Published : Sep 2, 2020, 5:26 PM IST

उदयपुर. वैसे तो पुलिस के जवानों को आप लोगों ने अपराधियों को पकड़ते और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए देखा होगा, लेकिन राजस्थान की एक आईपीएस अधिकारी ऐसी भी है, जिन्होंने पर्यावरण को बचाने की मुहिम में पुलिस को भी भागीदार बना दिया है. जी हां हम बात कर रहे हैं उदयपुर रेंज की आईजी बिनीता ठाकुर की. जो पिछले 1 महीने से अपने सहयोगियों के साथ उदयपुर की अरावली पर्वत श्रंखला में फैली खरपतवार लेंटाना को हटाने की कोशिशों में जुटी हैं.

पर्यावरण संरक्षण के लिए आईजी बिनीता ठाकुर की अनूठी पहल

उदयपुर रेंज की आईजी बिनीता ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि लेंटाना सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में काफी फैल गया था, जिससे यहां रहने वाले वन्यजीवों को भोजन नहीं मिल रहा था. साथ ही ग्रास रूट पर अन्य पौधे भी नहीं पनप आ रहे थे. जिसको लेकर एक अभियान के तहत सज्जनगढ़ के जंगलों से लेंटाना को हटाने का कार्य किया जा रहा है.

पढ़ेंः SPECIAL: किडनी की बीमारी से ग्रसित आशा की गुहार, मदद करो सरकार

बिनीता ठाकुर ने बताया कि उदयपुर पुलिस के लगभग 40 से 50 जवान हर दिन पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम में भागीदार होते हैं और सज्जन गढ़ के जंगलों से लेंटाना को जड़ से उखाड़ देते हैं, ताकि भविष्य में यह फिर से ना पनप पाए और वन्यजीवों को भोजन से लेकर रहने तक में किसी भी तरह की समस्या ना आए. इसके साथ ही अन्य पौधे भी आसानी से पनप पाए

बड़ी संख्या में साथ आए लोग...

लेंटाना को हटाने की इस मुहिम को लेकर उदयपुर आईजी ठाकुर का कहना है कि इसे इस साल बारिश की सीजन और अगले 3 सालों तक सुचारू रखना होगा. तभी लेंटाना को शत प्रतिशत हटाया जा सकेगा और पर्यावरण को और वन्यजीवों को उचित वातावरण मिल पाएगा.

पढ़ेंः SPECIAL: भूमाफिया के अवैध कब्जे के फेर में सिकुड़ गए तालाब

राजस्थान के अंदर लेंटाना सबसे ज्यादा उदयपुर और जोधपुर संभाग में पाया जाता है. ये एक तरफ से खरपवार है और जहां ये उगता है वहां पर किसी और पेड़ को पनपने नहीं देता है. वहीं, लेंटाना को जड़ से हटाने के लिए उदयपुर आईजी की मुहिम पिछले 1 महीने से जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details