राजस्थान

rajasthan

उदयपुर: कोरोना काल में उपभोक्ता भंडार की पहल, जनरल ग्रोसरी एवं दवाइयों की होगी होम डिलीवरी

By

Published : Apr 24, 2021, 2:57 AM IST

कोरोना काल में उपभोक्ताओं की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशों पर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लिमिटेड उदयपुर की ओर से जनरल ग्रोसरी आइटम व दवाइयों की होम डिलीवरी शुरू की है.

home delivery of medicines, home delivery of medicines in Udaipur
कोरोना काल में उपभोक्ता भंडार की पहल

उदयपुर. कोरोना काल में उपभोक्ताओं की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशों पर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लिमिटेड उदयपुर की ओर से जनरल ग्रोसरी आइटम व दवाइयों की होम डिलेवरी शुरू की है.

भंडार के महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट ने बताया कि कोरोना काल में उपभोक्ता भंडार को मोबाइल फ्रेंडली किया गया है, जिससे उपभोक्ता घर बैठे मोबाइल फोन से भी खरीद आर्डर दे सकेंगे. इसके तहत उपभोक्ता द्वारा 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट थोक भण्डार डॉट कॉम वेबसाइट' पर जनरल-ग्रोसरी सामग्री का आर्डर दिए जाने पर नजदीकी सुपरमार्केट से डिलीवरी की व्यवस्था की जाएगी. यह व्यवस्था जनरल-ग्रोसरी एवं दवाइयों की 700 रुपयों से अधिक खरीद पर होगी.

एरिया अनुसार दवा विक्रेता अधिकृत भट्ट ने बताया कि इसके साथ ही आमजन को आवश्यकता की दवाइयों की घर-घर आपूर्ति के लिए दवा विक्रेताओं को एरिया अनुसार अधिकृत किया गया है. इसमें प्रतापनगर के लिए महेश पानेरी (मोबाइल नंबर 9829235061), सेक्टर 11 से 14 तक के लिए नरेश त्रिवेदी (7737677264), सेक्टर 3 से 8 तक के लिए यशवंत बोकडिया (9829136178), अम्बामाता क्षेत्र के लिए अविनाश अग्रवाल (9414157956), भुपालपुरा, शास्त्री सर्कल व न्यू भुपालपुरा के लिए पुरूषोत्तम नागदा (9929157855) होम डिलीवरी करेंगे.

पढ़ें-अनाधिकृत रूप से कोविड-19 मरीजों का इलाज करने वाले 2 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई

वहीं जगदीश चौक क्षेत्र के लिए हर्षित दीक्षित (9460030121), पिछोली व रावजी का हाटा के लिए अंकित दक (9414683156), अश्विनी बाजार व चेटक सर्कल के लिए मुकेश जैन (9828466975), पंचवटी व हाथीपोल के लिए ललित व्यास (9829410751) तथा आयड़, युनिवर्सिटी व शोभागपुरा के लिए देवेन्द्र सिंह चौहान (9461659843) को अधिकृत किया गया है. ये दवा विक्रेता अपने मोबाइल व्हाट्सअप पर मिले संदेश पर दवाइयों की होम डिलेवरी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details