उदयपुर.राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश भर की पंचायतों का पुनर्गठन किया है, जो नियमों के विरुद्ध है, यह कहना है राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिना किसी नियम आधार के पंचायतों का पुनर्गठन कर दिया है.
कटारिया ने कहा कि हमारी सरकार ने भी साल 2011 में जनगणना के आधार पर पंचायतों का पुनर्गठन किया था, लेकिन हाल-फिलहाल ना तो जनगणना के आधार पर पंचायतों का पुनर्गठन किया है ना ही नियमों के अनुरूप, कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं ने सिर्फ इस आधार पर पंचायतों का पुनर्गठन किया है कि कांग्रेस पार्टी अपने सरपंच को किस तरह जीत सके.
गुलाबचंद कटारिया ने कहा प्रदेश कांग्रेस ने जो पंचायतों का पुनर्गठन किया है वह नियमों के विरुद्ध कटारिया ने कहा कि कुछ पंचायतों का पुनर्गठन इस तरह किया गया है कि उनके क्षेत्र में 10 किलोमीटर क्षेत्र में अन्य पंचायत शामिल हो रही है, लेकिन नियमों की अवहेलना करते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पंचायतों का पुनर्गठन किया है जो सरासर गलत है.
यह भी पढ़ें : आपकी सफल, सुखद और मंगलमय यात्रा के लिए नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी Express में बढ़ाया गया वातानुकूलित चेयरकार डिब्बा
आपको बता दें कि लंबे समय से बीजेपी के नेता पंचायत पुनर्गठन को लेकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा आने वाले पंचायत चुनाव में परिणाम किस पार्टी के पक्ष में आते हैं.