उदयपुर. शहर में बीते दिनों पर्यटकों के साथ चाकू की नोक पर लूट की वारदात का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अंबामाता थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कुछ संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने वारदात की बात कबूल कर ली. जिसके बाद आरोपी श्रवण, गौरव, विरेंद्र सिंह, सुनील और मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया.
उदयपुर में पर्यटकों के साथ लूट की वारदात का खुलासा, पुलिस गिरफ्त में पांच आरोपी
उदयपुर में 7 जून को पर्यटकों के साथ चाकू की नोक पर लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ की. जिसमें उन्होंने वारदात की बात कबूल कर ली.
दरअसल अजमेर के रहने वाले विमलेश कुमार 7 जून को अपने परिवार और दोस्तों के साथ उदयपुर घूमने आए थे. इस दौरान रात 9:30 बजे बड़ी झील की तरफ घूमने के दौरान आरोपियों ने विमलेश और उनके साथियों को बीच रास्ते में गाड़ी रुकवाकर चाकू की नोक पर सोने की चैन, दो आई फोन और नकदी के साथ ही गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए थे. सूचना पर अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.