उदयपुर. आईजी हिंगलाज दान ने कहा कि आगामी दिनों में उदयपुर रेंज के लिए एक टेलीफोन सुविधा भी शुरू करेंगे, जिसके मार्फत आम व्यक्ति आसानी से अपनी समस्या आईजी तक पहुंचा सकेगा. ऐसे में उन्होंने अपराधियों के साथ पुलिसकर्मियों को भी सख्त हिदायत दी. हिंगलाज दान ने कहा कि जो भी कानून के विरुद्ध काम करेगा, उसके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी.
आईजी हिंगलाज दान ने कहा कि आदिवासी अंचल में कुप्रथा पर लगाम लगाने के साथ समाज के साथ बैठकर इन्हें दूर करने का कार्य किया जाएगा. इसी के साथ अपराध को नियंत्रण करने में पुलिसिंग तंत्र को और अधिक मजबूत करने का काम किया जाएगा, जिसके लिए टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी उपयुक्त सुविधाएं जुटाई जाएंगी.
क्या कहते हैं उदयपुर के नए आईजी हिंगलाज दान... ऐसे में उदयपुर संभाग के लिए एक नई फोन कॉल सुविधा की शुरुआत होगी, जिसमें कोई भी अपनी समस्याओं को रेंज मुख्यालय तक पहुंचा सकेगा. जिससे उसके समस्या का त्वरित समाधान हो सके. वहीं, आईजी ने बताया कि ऐसे पर्यटन क्षेत्रों पर जहां ज्यादा भीड़-भाड़ होती है, वहां सुरक्षा-व्यवस्थाएं और अधिक दुरुस्त करने के साथ ही गश्त व्यवस्था भी बढ़ाई जाएगी.
पढ़ें :भारतीय किसान संघ ने की केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा...
कोरोना के दौर में आपराधिक गतिविधियों के साथ ऑनलाइन ठगी के मामलों को देखते हुए पुलिसिंग तंत्र में मॉनिटरिंग को लेकर और अधिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगीं. जिसकी मदद से आसानी से अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.