राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर किया प्रोत्साहित, लेकिन भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

उदयपुर में सफाई व्यवस्था संभालने वाले सफाई कर्मचारी लॉकडाउन के बावजूद भी पूरी मुस्तैदी के साथ शहर को स्वच्छ और संक्रमण मुक्त बनाने में लगे हुए हैं. सफाई कर्मचारियों की इसी मेहनत से खुश उदयपुर के बाशिंदों ने इन्हें सम्मानित किया. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आई.

सफाई कर्मचारियों का सम्मान, cleaning staff honoured
सफाई कर्मचारियों का सम्मान

By

Published : Apr 7, 2020, 1:16 PM IST

उदयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए सभी स्थानों को स्वच्छ और संक्रमण मुक्त बनाने की जिम्मेदारी सफाई कर्मचारियों के पास है. उदयपुर में सफाई कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अब भी चौबीसों घंटे मेहनत कर रहे हैं.

सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर किया प्रोत्साहित

इसी मेहनत से खुश होकर उदयपुर के आम नागरिकों ने अब सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करना भी शुरू कर दिया है. उदयपुर के वार्ड 50 में उदयपुर के सफाई कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में वार्ड 50 के सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

पढ़ें:बांसवाड़ा में कुवैत से आई बोहरा समुदाय की बारात में मिले 4 पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग की बढ़ी चिंता

इस दौरान उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस दौरान उदयपुर के उपमहापौर पारस सिंघवी भी मौजूद रहे. हालांकि इस दौरान मौके पर 20 से अधिक लोग एकत्रित हुए और प्रधानमंत्री के सोशल डिस्टेंसिंग फार्मूले को ठेंगा दिखा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details