राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 3186

लेकसिटी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर में शुक्रवार को कोरोनावायरस से 50 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3188 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

udaipur news, etv bharat hindi news
उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

By

Published : Sep 12, 2020, 4:18 AM IST

उदयपुर. जिले में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला और संक्रमित मरीजों के आंकड़े ने अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3188 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

बता दें कि शुक्रवार को आए संक्रमित मरीजों में से 12 कोरोनावायरस फाइटर थे. जबकि 8 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. इसके साथ ही 30 स्थानों पर कोरोनावायरस संक्रमित नए मरीज सामने आए हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोनावायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोनावायरस जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंःअजमेर: 5 महीनों से नहीं मिल पाया कोरोना योद्धाओं को वेतन, परेशान कोरोना योद्धा ने लगाई जिला कलेक्टर से गुहार

उदयपुर की मुख्य चिकित्सा औऱ स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में असिंप्टोमेटिक मरीज सामने आ रहे हैं जिसके चलते संक्रमित मरीजों को पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में हमें और अधिक सजग और सावधान रहने की जरूरत है. बता दें कि उदयपुर में सितंबर महीने में प्रतिदिन औसतन 40 कोरोनावायरस से ग्रसित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए अब देखना होगा शासन प्रशासन क्या कदम उठाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details