उदयपुर.प्रदेश कांग्रेस द्वारा सरकार और संगठन में अब उन सभी नेताओं को तरजीह दी जाएगी, जिन्होंने लंबे समय तक संगठन और कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है. यह कहना है सीडब्ल्यूसी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा का. बता दें कि उदयपुर में रघुवीर मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिलेगा तोहफा बातचीत में रघुवीर मीणा ने कहा कि संगठन स्तर पर इन सभी चीजों की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री हर उस कार्यकर्ता को संगठन या सरकार में सेवा करने का मौका देंगे, जिन्होंने लंबे समय तक पार्टी की सेवा की है. रघुवीर मीणा ने कहा कि एक बहुत बड़ी कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है, जिसे बहुत जल्द जारी किया जाने वाला है.
बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने लगभग 1 साल का वक्त पूरा हो चुका है. ऐसे में कई राजनेताओं को विधायक सांसद का टिकट नहीं मिला. इसी के साथ में नगर निकाय चुनाव में भी आम कार्यकर्ताओं को मौका नहीं मिल पाया. अब इन सभी कार्यकर्ताओं को संगठन से जुड़े रखने के लिए कांग्रेस पार्टी इन्हें सत्ता और संगठन में विभिन्न पद देकर मैनेज करने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: Special: जो कभी फटे गद्दों पर सीखते थे जूडो कुश्ती, आज उस सरकारी स्कूल के बच्चे जीत रहे 'मेडल'
कांग्रेस पार्टी का यह मैनेजमेंट पंचायत चुनाव से पहले माना जा रहा है, ताकि इसका फायदा आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिल सके. आपको बता दें कि प्रदेश भर में कई राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं, जिनमें कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं. ऐसे में यही उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आने वाले पंचायत चुनावों से पहले अपने कार्यकर्ताओं को एक तोहफा दे सकती है.