राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर की कानोड़ नगरपालिका में रोचक मुकाबले में कांग्रेस को मिली जीत, जनता सेना ने किया मतदान का बहिष्कार

उदयपुर जिले के कानोड़ नगर पालिका में मंगलवार को हुए रोचक मुकाबले में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली. बता दें कि कानोड़ नगरपालिका में 20 सीटों में से 7-7 सीटों पर बीजेपी कांग्रेस को जीत मिली थी. जबकि 6 सीटों पर जनता सेना जीती थी जिसके बाद में मंगलवार को हुए मतदान में सिर्फ 14 वोट डले थे.

By

Published : Nov 26, 2019, 8:39 PM IST

Congress wins in an interesting contest in Kanod municipality of Udaipur, Udaipur news, उदयपुर न्यूज
उदयपुर की कानोड नगरपालिका में रोचक मुकाबले में कांग्रेस को मिली जीत

उदयपुर. जिले के कानोड़ नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष का चुनाव नाटकिय अंदाज में संपन्न हुआ. लॉटरी के माध्यम से हुए पालिकाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस की चंदा मीणा को नव नियुक्त अध्यक्ष घोषित किया गया.

उदयपुर की कानोड नगरपालिका में रोचक मुकाबले में कांग्रेस को मिली जीत

बता दें कि पालिका अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को पुरे दिन चर्चा का विषय बना रहा. 20 सीटों वाले कानोड़ नगर पालिका चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को सात सात सीटें मिली. वहीं 6 सीटे जनता सेना को मिली ऐसे में निर्धारित समय तक भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया. वहीं मतदान करने पहुंचे जनता सेना के पार्षदों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. इसके बाद जब मतों की गणना की गई तो दोनों ही प्रत्याशी को सात सात वोट मिले. इस पर लॉटरी के माध्यम से पालिकाध्यक्ष का फैसला हुआ और कांग्रेस की चंदा मीणा को अध्यक्ष घोषित किया गया.

पढ़ेंःपाली: मतदान करवाने में बीजेपी आगे, 29 पार्षदों के साथ निर्दलीय पार्षदों को करवाए मतदान

बता दें कि कानून नगरपालिका में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिला था. बीजेपी कांग्रेस को टक्कर देने के लिए जनता सेना ने अपने प्रत्याशी चुनावी रण में उतारे थे, जिसके बाद में नतीजे भी चौंकाने वाले आए. 7 सीटों पर जहां बीजेपी को जीत मिली तो वहीं 7 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली. इसके साथ ही जनता सेना ने भी 20 सीटों वाली कानून नगरपालिका में 6 सीटों पर जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details