राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुफ्त शराब नहीं देने पर कांग्रेसी नेता ने ठेकेदार की कार में लगाई आग

उदयपुर के सायरा थाना इलाके में शराब कारोबारी को कांग्रेसी नेता द्वारा मुफ्त शराब के लिए पिछले लंबे समय से परेशान किया जा रहा था. जब शराब कारोबारी ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की तो नाराज कांग्रेसी नेता ने उसकी कार को तोड़-फोड़ कर उसमें आग लगा दी. वहीं यह पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

bhanwar singh and surendra singh  free booze case  demand for free liquor  bullying of the leader  bhanpura village news  congress leader bullying  liquor trader news  car fire in udaipur  saira police station area
शराब कारोबारी की कार को लगाई आग

By

Published : Jun 19, 2020, 10:15 PM IST

उदयपुर.सायरा थाना क्षेत्र में स्थित भानपुरा गांव की शराब की दुकान पर कथित कांग्रेसी नेता ने जमकर हंगामा करते हुए हजारों रुपए की शराब को लूट लिया. यही नहीं जब सेल्समैन और शराब व्यवसाई की ओर से इस बात का विरोध किया गया तो रात के अंधेरे में दोनों ही आरोपियों ने शराब ठेकेदार श्रवण कुमार की कार को आग के हवाले कर दिया.

शराब कारोबारी की कार को लगाई आग

भंवर सिंह और सुरेंद्र सिंह द्वारा किया गया यह घिनौना कृत्य इलाके के सीसीटीवी में कैद हो गया. दरअसल, भानपुरा गांव में ठेकेदार श्रवण कुमार का शराब का ठेका है. श्रवण का आरोप है कि कांग्रेसी नेता भंवर सिंह और उसका साथी सुरेंद्र सिंह आए दिन फ्री में शराब की डिमांड सेल्समैन से करते हैं. वहीं जब सेल्समैन द्वारा दोनों ही दबंगों को शराब देने के लिए मना कर दिया तो उन्होंने सेल्समैन को डरा धमकाकर शराब की पेटियों को लूट लिया.

यह भी पढ़ेंःश्रीगंगानगरः सेवानिवृत कर्मचारी से लूट का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

यही नहीं जब श्रवण कुमार ने इसका मुकदमा सायरा थाने में दर्ज करवाया तो उसे भी धमकी देते हुए भंवर सिंह ने उसकी कार को आग के हवाले कर दिया. अब इस मामले में सायरा पुलिस अपने अनुसंधान में जुटी हुई है. बता दें कि आरोपी कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य है. ऐसे में लंबे समय से शराब कारोबारी को वह अपना राजनीतिक रौब दिखाकर परेशान कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details