राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चित्तौड़गढ़: शोभा यात्रा के दौरान चक्कर खाकर गिरे कांग्रेसी प्रत्याशी गोपाल सिंह इडवा

चित्तौड़गढ़ ससंदीय क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गोपाल सिंह इडवा एक शोभायात्रा के दौरान गश खा कर गिर पड़े. जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

शोभा यात्रा के दौरान चक्कर खाकर गिरे कांग्रेसी प्रत्याशी गोपाल सिंह ईडवा.

By

Published : Mar 31, 2019, 1:13 PM IST

उदयपुर:चित्तौड़गढ़ ससंदीय क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी और जिला प्रभारी गोपाल सिंह इडवा आज एक शोभायात्रा के दौरान गश खाकर गिर पड़े. जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

दरअसल, जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आज जौहर श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर शहर से दुर्ग तक विशाल शोभायात्रा आयोजित की गई. इस मौके पर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह इडवा को भी संस्थान द्वारा आमंत्रित किया गया था. जिसके चलते इडवा भी प्रचंड गर्मी के बीच निकाली जा रही शोभायात्रा में शामिल हो गए.

शोभायात्रा अभी शहर के गोल प्याऊ पहुंची ही थी कि इडवा गश खाकर गिर पड़े. जिस पर उन्हें ट्रैफिक पुलिस के गाड़ी में तुरंत जिला चिकित्सालय लाया गया, जहा उपचार के लिए गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कर लिया गया.

शोभा यात्रा के दौरान चक्कर खाकर गिरे कांग्रेसी प्रत्याशीगोपाल सिंह ईडवा.

आपको बता दें कि गोपाल सिंह को कांग्रेस पार्टी ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में चुनाव में जनता के बीच रहना तेज गर्मी में गोपाल सिंह को भारी पड़ गया और वह चक्कर खाकर गिर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details