राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, तापमान में आई 7 डिग्री की गिरावट - राजस्थान न्यूज

उदयपुर में मंगलवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला. जहां सुबह से गर्मी व उमस ने लोगों को जीना बेहाल किया था, तो वहीं शाम को जमकर हुई बारिश लोगों को राहत दी. वहीं शहर के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली.

udaipur news, राजस्थान न्यूज, उदयपुर न्यूज , rajasthan news
लेकसिटी में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Jun 30, 2020, 8:24 PM IST

उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में मंगलवार को एक बार फिर मौसम में परिवर्तन का दौर देखने को मिला. वहीं शहर में सुबह से ही जहां सूर्य देव के तल्ख मिजाज ने शहरवासियों को गर्मी और उमस का एहसास करा दिया हैं, तो वहीं शाम होते-होते उदयपुर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया. जो कुछ ही देर में तेज बारिश में परिवर्तित हो गया.

बता दें कि उदयपुर में मंगलवार शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली, तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.

लेकसिटी में बदला मौसम का मिजाज

जिससे उदयपुर के बाशिंदों को गर्मी और उमस से एक बार फिर निजात मिली. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं.

पढ़ें:प्रदेश में मानसून के दस्तक के बाद एक बार बढ़ा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया 'येलो अलर्ट'

जानकारी के मुताबिक शहर में मंगलवार को कैचमेंट इलाकों में भी जमकर बारिश हुई हैं. जिससे उदयपुर की जान कहीं जाने वाली शहर के खूबसूरत जिलों में एक बार फिर पानी की आवक शुरू हो गया है. वहीं सीसारमा नदी के माध्यम से उदयपुर की पिछोला झील में पानी की आवागमन शुरू हो गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details