उदयपुर.राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार को बने डेढ़ साल से अधिक का वक्त बीत गया है. ऐसे में सरकार में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई हैं. इस पूरे मामले पर अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने भी सहमति दे दी हैं.
जुलाई अंत तक हो सकता है मंत्रिमंडल फेरबदल उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी इस पूरे मामले पर एक्सरसाइज कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले लंबे समय से कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में जुट गए थे. ऐसे में इन कामों में देरी हो रही है, लेकिन जुलाई अंत या फिर अगस्त के शुरुआती दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों जैसे फैसले संभवतः हो जाएंगे.
बता दें कि राजस्थान में पिछले लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं. वहीं जो विधायक अब तक मंत्री नहीं बन पाए, उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलने की उम्मीद हैं. ऐसे में सभी राजस्थान कांग्रेस के मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :Corona काल में अपने क्रूर मजाक के लिए देश की जनता से माफी मांगे बाबा रामदेव : चिकित्सा मंत्री
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कार्यकर्ताओं को सत्ता और संगठन में काम करने और शासन में भागीदार बनाने की बात कह चुके हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि राजस्थान सरकार और कांग्रेस पार्टी कब तक अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों का फैसला सुनाती है.