राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को भेजी 50 फीट की चिट्ठी

उदयपुर में CAA के समर्थन में शुक्रवार को एक अनूठी पहल की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सीएए को देशभर में लागू करने की मांग को लेकर मोदी सरकार को 50 फीट की चिट्ठी भेजी गई.

50 फीट की चिट्ठी, Udaipur News
मोदी सरकार को भेजी 50 फीट की चिट्ठी

By

Published : Jan 31, 2020, 5:51 PM IST

उदयपुर.जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शुक्रवार को एक अनूठी पहल की गई. भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्र सरकार को इस कानून को देशभर में लागू रखने की मांग को लेकर 50 फीट की चिट्ठी भेजी गई. इस दौरान दिल्ली के शहीन बाग में गोलीकांड को लेकर भाजपा नेताओं ने अपनी बात रखी.

मोदी सरकार को भेजी 50 फीट की चिट्ठी

बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मोदी सरकार को नागरिकता संशोधन कानून को देशभर में लागू करने के लिए एक चिट्ठी भेजी है. इस चिट्ठी की लंबाई लगभग 50 फीट थी, जिस पर उदयपुर की जनता की ओर से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर करवाए जा रहे थे.

पढ़ें-CAA-NRC के खिलाफ जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू...नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर'

यह आयोजन उदयपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाजपा मंडल की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें बीजेपी उदयपुर शहर के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक फैसला है. सीएए जन जागरण अभियान के उदयपुर शहर संयोजक जिनेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश भर में सीएए को लागू होना अब जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश में जो जिस तरह समझे उसे उसी भाषा में समझाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details