उदयपुर. जिले में आगरा की रहने वाली युवती के साथ हुए रविवार को हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद के अब विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को कई सामाजिक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की गई.
इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की ओर से भी जिला कलेक्टर आनंदी और उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की गई. वहीं ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई और कहा कि अगर अगले चौबीस घंटों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराया. उनसे इस्तीफे की मांग भी की.