उदयपुर.प्रदेश के युवाओं के लिए खुशी की खबर है. 8 फरवरी से 27 फरवरी तक सेना भर्ती होने जा रही है. सेना भर्ती में प्रदेश के 11 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर और नागौर जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. भर्ती चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेल गांव में होगी. सेना भर्ती को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
खेल ग्राउंड को आर्मी ने अपने अंडर में ले लिया है. सेना भर्ती को लेकर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और एसपी राजीव पचार लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. बता दें कि इस भर्ती में करीब 65000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए आवश्यक कदम प्रशासन और आर्मी के आला अफसर उठा रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से स्टेडियम के बाहर ही अस्थाई रूप से बस स्टैंड बनाया जाएगा. जिससे अभ्यर्थियों को परेशानी ना हो.
पढे़ं:एसीबी अदालत ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा
कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि 8 फरवरी से शुरू होने वाली सेना भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने इन 11 जिलों को लेकर ऑनलाइन पंजीकृत करवाया है. वह अभ्यर्थी भाग लेंगे. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की है. अभ्यर्थियों के लिए पीने के पानी से लेकर लाइट और अन्य जैसे कि 1 दिन पहले व्यक्ति यहां आएंगे इसलिए टेंट की व्यवस्था की गई है. इसी के साथ रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड की पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को स्टेडियम तक लाने की व्यवस्था की गई है.
अभ्यर्थियों को ये कागज लेकर आने होंगे
कोरोना प्रोटोकॉल की पालना को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. एसपी राजीव पचार ने बताया कि सेना भर्ती को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं. प्रतिदिन यहां 3500 टोकन जारी किए गए हैं. सूबेदार नवल सिंह राठौड़ ने बताया कि भर्ती के लिए एआरओ जोधपुर से आएंगे. प्रभारी अधिकारी ने बताया कि रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 10 सितंबर से 24 अक्टूबर तक हुआ था. इसमें पंजीकरण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को भर्ती में भाग लेने के लिए मास्क, दस्ताने और कोविड-19 फ्री अरमटोमैटिट प्रमाण पत्र और नो रिस्क प्रमाण पत्र साथ लाना होगा.
परिशिष्ट ए और बी प्रति नमूना प्रारूप www.joininidanarmy.nic.in पर उपलब्ध है. प्रमाण पत्र रैली में भाग लेने से पहले 48 घंटे के भीतर जारी होना चाहिए. यदि अभ्यर्थी निर्धारित प्रमाण पत्र नहीं लेकर आता है तो उसे रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिन अभ्यर्थियों ने मास्क और दस्ताने पहने हुए होंगे उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को ₹10 के स्टांप पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आना होगा. स्टांप पेपर पर ब्यूरो के प्रतिलिपि संबंधित तहसील कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.
1. 6 किमी की दौड़ के लिए अभ्यर्थियों के पास टी शर्ट, बनियान, निकर, जूते, रनिंग किट होना अनिवार्य है. सिख समुदाय के अभ्यर्थियों को दौड़ के समय और फोटो में पटका या पगड़ी होना अनिवार्य है. सेना भर्ती रैली को विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध है. रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनके स्वयं के ईमेल पर प्राप्त होगा. सभी अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर निर्धारित दस्तावेज एवं ऑनलाइन पंजीकरण से प्राप्त प्रवेश पत्र के 2 प्रतिनिधियों के साथ लेकर आना अनिवार्य होगा.