उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में लगातार पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पर्यटन, होटल, रेलवे, एयरपोर्ट, वन और पुलिस विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता उदयपुर जिला कलेक्टर आनंदी ने की.
पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर मिले कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध, दुबई से आए हैं दोनों यात्री
बैठक में उदयपुर कलेक्टर आनंदी ने शहर में आने वाले विदेशी पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए पर्यटन व होटल व्यवसाय से जुड़े समस्त प्रतिनिधियों को वायरस के संक्रमण की संभावनाओं के लिए एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उदयपुर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की बैठक साथ ही सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने शहर में आने वाले हर विदेशी पर्यटक के स्वास्थ्य की जांच करवाने की अनिवार्यता को बताया. वहीं होटल प्रबंधकों को होटलों के कक्षों की प्रावधानों के अनुसार सफाई सुनिश्चित कराने, हर पर्यटक को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए भी कहा.
पढ़ें:भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कराई कोरोना की जांच, तो चिकित्सा मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात
वहीं बैठक में निर्णय हुआ कि उदयपुर में पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच के लिए शहर में अलग-अलग 10 स्थानों पर जांच के लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी. साथ ही होटल प्रबंधकों को अपने-अपने होटल्स में इस संबंध में जागरूकता के लिए आईईसी मटेरियल डिस्प्ले करवाने के निर्देश जारी किए गए.