राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन की पहल, अब हर पर्यटक की होगी जांच - पर्यटक की जांच

देश दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बैठक ली. उदयपुर जिला प्रशासन ने समीक्षा बैठक का आयोजन करते हुए जिला कलेक्टर आनंदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग की. जिसमें पर्यटन, रेलवे,एयरपोर्ट, ट्रांसपोर्ट, पुलिस और होटल इंडस्ट्री के पदाधिकारी मौजूद रहे.

corona virus in Udaipur,  Udaipur news
उदयपुर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

By

Published : Mar 6, 2020, 5:21 PM IST

उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में लगातार पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पर्यटन, होटल, रेलवे, एयरपोर्ट, वन और पुलिस विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता उदयपुर जिला कलेक्टर आनंदी ने की.

पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर मिले कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध, दुबई से आए हैं दोनों यात्री

बैठक में उदयपुर कलेक्टर आनंदी ने शहर में आने वाले विदेशी पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए पर्यटन व होटल व्यवसाय से जुड़े समस्त प्रतिनिधियों को वायरस के संक्रमण की संभावनाओं के लिए एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

उदयपुर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

साथ ही सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने शहर में आने वाले हर विदेशी पर्यटक के स्वास्थ्य की जांच करवाने की अनिवार्यता को बताया. वहीं होटल प्रबंधकों को होटलों के कक्षों की प्रावधानों के अनुसार सफाई सुनिश्चित कराने, हर पर्यटक को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए भी कहा.

पढ़ें:भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कराई कोरोना की जांच, तो चिकित्सा मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

वहीं बैठक में निर्णय हुआ कि उदयपुर में पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच के लिए शहर में अलग-अलग 10 स्थानों पर जांच के लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी. साथ ही होटल प्रबंधकों को अपने-अपने होटल्स में इस संबंध में जागरूकता के लिए आईईसी मटेरियल डिस्प्ले करवाने के निर्देश जारी किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details