उदयपुर. जिले में नगर निगम की ओर से अब फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं लगाने पर भवन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम के आयुक्त कमर चौधरी ने कहा कि फायर सेफ्टी जनता के लिए काफी जरूरी है. ऐसे में उदयपुर के भवन और इमारतों में इसे अगर नहीं लागू किया गया है तो उनके खिलाफ नगर निगम की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई उदयपुर नगर निगम की ओर से शहर में चल रहे होटल और व्यवसायिक गतिविधि करने वाले भवन मालिकों को पिछले दिनों फायर एनओसी के लिए नोटिस जारी किए गए थे. नगर निगम की ओर से नोटिस जारी करने के बाद भी अब तक कई भवन मालिकों ने अपनी फायर एनओसी को ना तो रिन्यू करवाया है और ना ही किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए फायर उपकरण लगवाए हैं. ऐसे में लापरवाह भवन मालिकों के खिलाफ अब नगर निगम की ओर से कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है.
पढ़ें-बड़ी खबर : 2 लाख की रिश्वत लेते रायसिंहनगर ASP ट्रेप, ACB टीम पर गनमैन ने की फायरिंग
उदयपुर नगर निगम के कमिश्नर कमर चौधरी ने बताया कि शहर में कई ऐसे भवन और इमारतें हैं, जिन्हें फायर एनओसी के नोटिस जारी किए गए हैं. ऐसे में उन्होंने अब तक एनओसी को ना तो रिन्यू करवाया है और ना ही फायर उपकरण लगवाए हैं. उन्होंने बताया कि फायर शाखा के अधिकारियों की ओर से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. एक निर्धारित समय तक अगर भवन मालिकों ने अपनी इमारत को फायर सेफ्टी के मापदंडों पर सही साबित नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि उदयपुर में लगभग 300 ऐसे भवन और इमारते हैं, जिन्हें फायर एनओसी लेना अनिवार्य है. इनमें से सिर्फ 70 भवन मालिकों ने ही अपनी फायर एनओसी को रिन्यू करवाया है. ऐसे में नगर निगम की ओर से लापरवाह इमारत के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है.