उदयपुर.राजस्थान में मंगलवार को तेज बारिश का दौर देखने को मिला. इसी क्रम में लेक सिटी उदयपुर में भी मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कई जगह पानी भर गए. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक उदयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में इसी तरह से बारिश हो सकती है.
बता दें कि जहां एक ओर सुबह से सूरज की गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया. वहीं, शाम होते-होते उदयपुर में बारिश का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा. इससे उदयपुर के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी आई और उदयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. जबकि लगातार हो रही बारिश के बाद उदयपुर के बाशिंदों को भी उमस और गर्मी से निजात मिली.
पढ़ें-उदयपुर: पुलिस ने 40 फीट गहरे कुएं में गिरे युवक को सकुशल निकाला बाहर