राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, 61 नए पॉजिटिव मिले - कोरोना पॉजिटिव

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना वायरस के 61 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2513 हो गई है. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

corona positive, udaipur, lake city
उदयपुर में कोरोना के 61 नए पॉजिटिव मामले,

By

Published : Aug 27, 2020, 3:07 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार सुबह उदयपुर में कोरोना वायरस 61 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2513 के आंकड़े पर पहुंच गई है. गुरुवार सुबह उदयपुर में आए संक्रमित मरीजों में से 15 ऐसे संक्रमित मरीज है, जो पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे, जबकि 46 नए स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें-COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 633 नए केस, कुल आंकड़ा 75 हजार के पार, अबतक 998 मौतें

इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही कुछ लोगों को होम आइसोलेट भी किया गया है. वहीं संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए शहर में रैंडमली सैंपलिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें-सीकर : जेबतराशी के आरोप में भीड़ ने दो युवकों को विद्युत पोल से बांधकर पीटा

वहीं अब कोरोना संक्रमित मरीज लापरवाही के चलते ज्यादा मामला सामने आ रहा है. ऐसे में सभी लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए अब सुपर स्प्रेडर की भी कोरोना जांच अनिवार्य की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details