उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सोमवार को उदयपुर में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. इसी के साथ जिले में सोमवार को 27 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार के पार पहुंच गई है.
वहीं उदयपुर में अब तक कोरोना वायरस के 1004 मरीज सामने आ चुके हैं. बता दें कि सोमवार को आए संक्रमित मरीजों में से 15 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे, जबकि इनमें 3 प्रवासी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक लेक सिटी में 4 कोरोना वॉरियर्स भी संक्रमित हुए हैं.
जिसके बाद चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में एक बार फिर संक्रमण अपना पैर पसार रहा है.