उदयपुर. जिल में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में सोमवार को 25 नए कोरोना मरीज पाए गए है. जिसके साथ ही सोमवार को यह आंकड़ा बढ़कर 505 पर पहुंच गया है.
बता दें कि उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन औसतन 20 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में सोमवार को देर रात तक उदयपुर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 505 पहुंच गया. सोमवार को 25 मरीज कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. जिनमें से 15 मरीज प्रवासी मजदूर है. जिन्हें जिला प्रशासन की ओर क्वॉरेंटाइन किया गया था.
ये पढ़ें:उदयपुर में नहीं हुआ महाराणा प्रताप जयंती पर कार्यक्रम, कटारिया ने प्रशासन पर लगाए आरोप
इसके साथ ही उदयपुर के जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है, प्रशासन ने उन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर उनके संपर्क में आने वाले लोगों और परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही जांच के लिए उनके सैंपल भी लिए गए हैं.
बता दें कि, उदयपुर में अचानक कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है. उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले 15 दिनों से दिनों दिन बढ़ती जा रही है. 15 दिन पहले उदयपुर में सिर्फ 23 कोरोना संक्रमित मरीज थे. अब यह संख्या बढ़कर 505 पर पहुंच गई है. ऐसे में शासन प्रशासन को बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए ठोस और आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे.