उदयपुर.जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को भी यह क्रम जारी रहा और दोपहर तक जिले में कोरोना से ग्रसित 24 नए संक्रमित मरीज सामने आए. इसके बाद उदयपुर में इस बीमारी से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 1,667 पर पहुंच गया.
बात करें सोमवार को आए संक्रमितों की तो इनमें से तीन कोरोना वॉरियर्स के अलावा 8 प्रवासी इनमें शामिल थे. ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी को कोविड उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इन सभी नए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. उनकी कोरोना की जांच भी शुरू कर दी गई है. ताकि यह बढ़ता संक्रमण समय रहते रोका जा सके.