उदयपुर.लेक सिटी में कोरोनावायरस कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है. उदयपुर में दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है और यही इजाफा गुरुवार सुबह भी देखने को मिला. जब शहर में गुरुवार अलसुबह 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ गए और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1779 पर पहुंच गई.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में प्रतिदिन औसतन कोरोना वायरस से ग्रसित 35 संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. यह आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा रहात दिते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. वही उदयपुर में अगस्त और सितंबर महीने में होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को पूरी तरह से स्थागित कर दिया गया है. बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है.