राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में 15 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 395 - उदयपुर कोरोना अपडेट

उदयपुर में सोमवार को 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 395 पर पहुंच गई. इस वजह से जिला प्रशासन की ओर से शहर के 9 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

उदयपुर में 15 कोरोना पॉजिटिव, 15 corona positive in Udaipur
15 नए कोरोना पॉजिटिव केस

By

Published : May 18, 2020, 12:26 PM IST

उदयपुर.कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जिले में सोमवार सुबह 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 395 पर पहुंच गई. वहीं 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है.

ऐसे में जहां जिला प्रशासन की ओर से शहर के 9 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, तो वहीं बचे हुए इलाको को 31 मई तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जा रही किसी भी प्रकार की रियायत कंटेनमेंट जोन वाले इलाको में लागू नहीं होगी.

पढ़ेंःपूर्व सांसद ने कटारिया पर ग्रामीण अंचल में कोरोना फैलाने का लगाया आरोप

बता दे की उदयपुर में बीते 1 सप्ताह में 350 से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में झीलों का शहर उदयपुर कोरोना वायरस का नया हॉट स्पॉट बन चुका है. वहीं उदयपुर के धान मंडी इलाके के एक पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो गई है. अब देखना होगा की प्रशासन उदयपुर में बढ़ते कोरोना के कहर को रोकने के लिए क्या रणनीति बनाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details