उदयपुर.कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जिले में सोमवार सुबह 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 395 पर पहुंच गई. वहीं 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है.
ऐसे में जहां जिला प्रशासन की ओर से शहर के 9 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, तो वहीं बचे हुए इलाको को 31 मई तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जा रही किसी भी प्रकार की रियायत कंटेनमेंट जोन वाले इलाको में लागू नहीं होगी.