श्रीगंगानगर. चोरी के मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लाए गए दो युवकों ने बाथरूम में जाकर फिनाइल गोलियां खा ली. इससे हडकंप मच गया. मामला सदर थाने से जुड़ा हुआ है, जहाँ पुलिस दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी, लेकिन बाथरुम का बहाना लेकर बाथरुम में रखी यूरिन कोर्ट से फिनाइल की गोलियां उठा कर खा ली. गोलियां खाने से कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने पर दोनों को पुलिस ने तत्काल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पूछताछ के लिए लाए गए युवकों द्वारा फिनाइल की गोलियां खाने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को सादुलशहर और रायसिंहनगर इलाके के दो युवकों को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए सदर थाने लाया गया था, जहां शनिवार रात को वे दोनों बाथरूम में गए थे. बाथरूम में इन्होने यूरिन पोर्ट में पड़ी फिनाइल की गोलियां खाकर वापिस आ गए, लेकिन वापस आए तो कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया.