राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में पूछताछ के लिए थाना लाए युवकों ने खाई फिनाइल की गोलियां - श्रीगंगानगर क्राइम न्यूज

चोरी के मामले में पुलिस की ओर से पूछताछ के लिए लाए गए दो युवकों ने बाथरूम में जाकर फिनाइल गोलियां खा ली. दोनों की तबीयत बिगड़ने पर दोनों को पुलिस ने तत्काल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है. वहीं इससे पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया.

sriganganagar news, youth took the tablets
श्रीगंगानगर में पूछताछ के लिए थाना लाए युवकों ने खाई फिनाइल की गोलियां

By

Published : Jan 24, 2021, 5:33 AM IST

श्रीगंगानगर. चोरी के मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लाए गए दो युवकों ने बाथरूम में जाकर फिनाइल गोलियां खा ली. इससे हडकंप मच गया. मामला सदर थाने से जुड़ा हुआ है, जहाँ पुलिस दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी, लेकिन बाथरुम का बहाना लेकर बाथरुम में रखी यूरिन कोर्ट से फिनाइल की गोलियां उठा कर खा ली. गोलियां खाने से कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने पर दोनों को पुलिस ने तत्काल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पूछताछ के लिए लाए गए युवकों द्वारा फिनाइल की गोलियां खाने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को सादुलशहर और रायसिंहनगर इलाके के दो युवकों को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए सदर थाने लाया गया था, जहां शनिवार रात को वे दोनों बाथरूम में गए थे. बाथरूम में इन्होने यूरिन पोर्ट में पड़ी फिनाइल की गोलियां खाकर वापिस आ गए, लेकिन वापस आए तो कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें-Ground Report : सरकार बदली, मंत्री बदले, निगम का बोर्ड भी बदला, लेकिन नहीं बदली चौमूं हाउस सर्किल की परिस्थितियां

पुलिस कर्मियों की ओर से तत्काल दोनों आरोपियों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस द्वारा इनके खिलाफ खुदकुशी करने के प्रयास का भी मामला दर्ज किया जा सकता है. चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि सदर थाना पुलिस की ओर से 22 वर्षीय विकास और 20 वर्षीय विनोद को भर्ती कराया गया है. इन्होंने फिनाइल की गोलियां खा ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details