श्रीगंगानगर.जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बीएसएफ की खुफिया विंग को मुखबिर से मिली सूचना पर बीएसएफ और सदर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्करों के कब्जे से 23 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त पकड़ा गया है. गुरुवार को आरपीएस अधिकारी रोहित सांखला के नेतृत्व में सदर पुलिस और बीएसएफ की 125वीं बटालियन ने श्रीकरणपुर-पदमपुर बाईपास पर 12 जेड के पास नाकबंदी के दौरान एक कार की तलासी ली, तो कार में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 23 किलो अवैध डोडा पौस्त मिला.
बीएसएफ को सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थ की डिलीवरी होने वाली है. मिली सूचना के अनुसार पदमपुर करणपुर बाईपास पर 12 जेड चौराहा पर बीएसएफ की 125वीं बटालियन के एएसआई सुखदेव सिंह और अंजनी कुमार यादव कांस्टेबल ने सदर पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से नाकाबंदी शुरू करवाई. नाकेबंदी के दौरान करनपुर रोड की तरफ से एक कार आई, जिसमें आरोपी सुरेंद्र कुमार पुत्र राम कुमार विश्नोई वार्ड नंबर 17 साधुवाली और लालचंद पुत्र ताराचंद निवासी मिर्जेवाला के कब्जे से 23 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया. साथ ही दोनों को गिरफ्तार किया गया है.