राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते कोर्ट परिसर में भी शुरू हुई थर्मल स्क्रीनिंग - thermal screening

श्रीगंगानगर में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए कोर्ट परिसर में भी थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. कोर्ट में आने वाले हर व्यक्ति का तापमान जांचा जा रहा है. इससे पहले कई सरकारी विभागों में कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. जिले में कुल केसों की संख्या 664 पहुंच गई है.

Rajasthan news, thermal screening
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद कोर्ट परिसर में भी शुरू हुई थर्मल स्क्रीनिंग

By

Published : Sep 1, 2020, 10:34 PM IST

श्रीगंगानगर. तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. सरकारी दफ्तरों में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी प्रमुख कार्यालयों में स्क्रीनिंग की जा रही है. अब तक जिला कलेक्ट्रेट, डीटीओ कार्यालय, जिला अस्पताल, चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद न्यायालयों में भी आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

664 हुई संक्रमितों की संख्या

पढ़ें:स्पेशल: सरकारी दफ्तरों में पॉजिटिव आने के बाद हो रहा सैनिटाइजेशन, गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों ने स्क्रीनिंग का निर्देश दिया है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम हर रोज न्यायालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर रही है. न्यायालय में आने वाले न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों सहित ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी स्क्रीनिंग की जाती है. ताकी कोरोना के संक्रमण को न्यायालय परिसर में फैलने से रोका जा सके.

चिकित्सा विभाग की टीम के कर्मचारी सुबह से शाम तक कोर्ट कैंपस में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कर रिकॉर्ड रख रहे हैं. अगर टीम को किसी पर संदेह होता है तो उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजकर कोरोना संक्रमण की जांच करवाई जाती है. श्रीगंगानगर में अब तक 664 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. वहीं 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 479 मरीज रिकवर हो गए हैं तो 177 मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details