श्रीगंगानगर.जिला पुलिस द्वारा अपराधियों और नशे के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार देर रात रायसिंहनगर पुलिस ने कारवाई करते हुए नशीले पदार्थों के साथ दो आरोपियों को दबोचा है. दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 1400 ग्राम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया है. रायसिंह नगर थाना अधिकारी द्वारा पहली कार्रवाई में लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के पास आरोपी हुसैन खान पुत्र सरदारी खान उम्र 61 साल निवासी वार्ड नंबर 7 रायसिंहनगर से 800 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद कर गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जय सिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना मुकलावा के सुपुर्द किया है. इसी तरह दूसरी कार्रवाई में सतनाम सिंह पुत्र गुरमेल सिंह जाति सोनी उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 12 सांसी मोहल्ला रायसिंहनगर को 600 ग्राम पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसी के तहत गुरुवार को समेजा कोठी पुलिस थाना अंतर्गत थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बीएसएफ के साथ संयुक्त नाकाबंदी के दौरान आरोपी पुरुषोत्तम 32 साल निवासी मोहल्ला और पुलिस थाना समेजा कोठी को मोटरसाइकिल के साथ 20 हजार ट्रामाडोल नशीली गोलियां के साथ गिरफ्तार किया गया है.