राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर पुलिस की तस्करों पर कार्रवाई, अलग-अलग मामले में तीन गिरफ्तार - श्रीगंगानगर पुलिस की कार्रवाई

श्रीगंगानगर पुलिस ने डोडा चूरा पर कार्रवाई करते हुए हुए दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इस दौरान 1400 ग्राम डोडा चूरा भी बरामद किया है. वहीं पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई कर 20 हजार ट्रामाडोल नशीली गोलियां के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Sriganganagar news, Sriganganagar police, accused arrested
श्रीगंगानगर पुलिस की नशीले पदार्थों पर कार्रवाई

By

Published : Oct 30, 2020, 7:05 AM IST

श्रीगंगानगर.जिला पुलिस द्वारा अपराधियों और नशे के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार देर रात रायसिंहनगर पुलिस ने कारवाई करते हुए नशीले पदार्थों के साथ दो आरोपियों को दबोचा है. दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 1400 ग्राम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया है. रायसिंह नगर थाना अधिकारी द्वारा पहली कार्रवाई में लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के पास आरोपी हुसैन खान पुत्र सरदारी खान उम्र 61 साल निवासी वार्ड नंबर 7 रायसिंहनगर से 800 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद कर गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जय सिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना मुकलावा के सुपुर्द किया है. इसी तरह दूसरी कार्रवाई में सतनाम सिंह पुत्र गुरमेल सिंह जाति सोनी उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 12 सांसी मोहल्ला रायसिंहनगर को 600 ग्राम पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसी के तहत गुरुवार को समेजा कोठी पुलिस थाना अंतर्गत थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बीएसएफ के साथ संयुक्त नाकाबंदी के दौरान आरोपी पुरुषोत्तम 32 साल निवासी मोहल्ला और पुलिस थाना समेजा कोठी को मोटरसाइकिल के साथ 20 हजार ट्रामाडोल नशीली गोलियां के साथ गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें-निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश की 3 नगर निगमों में पहले चरण में 60.42 फीसदी मतदान

जानाकारी के अनुसार आरोपी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ टीम की सूचना पर समेजा कोठी पुलिस ने नशीली गोलियों की खेप बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ लगातार क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशीली गोलियों का कारोबार करने वाले तस्करों को काबू करने में जुटी हुई है. इसी के तहत सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशीली गोलियां बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details