राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर से प्रवासी मजदूरों को UP लेकर जाएगी स्पेशल ट्रेन

उत्तर प्रदेश के लिए मंगलवार को पहली रेलगाड़ी श्रीगंगानगर से रवाना होगी. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 5 बजे श्रीगंगानगर से प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली रेलगाड़ी श्रीगंगानगर से रवाना होगी.

migrant laborers will go up, प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन
मजदूरों को UP लेकर जाएगी स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 19, 2020, 8:02 AM IST

श्रीगंगानगर.जिले से उत्तर प्रदेश के लिए प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली रेलगाड़ी मंगलवार को रवाना होगी. इसको लेकर सोमवार को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. प्रशासन के पास पंजीकृत होने के लिए लोगों की भीड़ भी नजर आई.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 5 बजे श्रीगंगानगर से प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली रेलगाड़ी श्रीगंगानगर से रवाना होगी. प्रवासी मजदूरों को उनके शहर तक छोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान प्रधानमंत्री की ओर से किया गया था. फिलहाल देशभर में हर रोज 300 से ज्यादा रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है.

पढ़ेंःप्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मजदूरों के लिए चलेंगी श्रमिक स्पेशल बसें: CM अशोक गहलोत

उत्तर प्रदेश के लिए पहली रेलगाड़ी श्रीगंगानगर से रवाना होगी. जो प्रवासी श्रमिक उत्तर प्रदेश जाना चाहते हैं, उन्हें निशुल्क उनके शहरों तक पहुंचाने के लिए केंद्र ने रेल मंत्रालय को आदेशित किया है. जिला प्रशासन की मांग पर यहां से मंगलवार को शाम 5 बजे रेल गाड़ी जाएगी.

श्रीगंगानगर से अपने घर की ओर जाने वाले प्रवासी इस स्पेशल ट्रेन से जाएगें. इसके लिए सोमवार को मजदूर पंजीकृत होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने लगे. वहीं रेलवे ने निर्देश दिए है की पंजीकृत मजदूरों को ही रेलवे स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर इस स्पेशल ट्रेन को सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. जीआरपी और आरपीएफ जैसी सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए कार्य आरंभ कर दिया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए निशान भी लगा दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details